अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
जनपद पंचायत मनोरा में अतिरिक्त स्थायी समितियों के गठन हेतु जनपद पंचायत सदस्यो का 23 दिसम्बर को सम्मिलन आयोजित
जशपुरनगर 18 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत मनोरा में अतिरिक्त स्थायी समितियों के गठन हेतु समिति के सदस्यों के निर्वाचन किये जाने के लिए आगामी 23 दिसम्बर 2020 को जनपद पंचायत सदस्यो का सम्मिलन का आयोजन किया जा रहा है।
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियों के सदस्यों का निर्वाचन, उनकी शक्तियां, और कृत्य, सदस्यो का कार्यकाल, कामकाज का संचालन के लिए सामान्य प्रशासन समिति को छोड़कर शेष स्थायी समिती के सदस्यों के निर्वाचन करने के लिए सम्मिलन का आयोजन किये जाने के प्रावधानानुसार जनपद पंचायत सदस्यगण एवं पीठासीन अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए है।