
जनसंपर्क अभियान के तहत बरमकेला में लाभार्थी सम्मेलन हुआ संपन्न
बरमकेला:- इन दिनों बीजेपी देशभर में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. बीती 31 मई से शुरू हुई महा जनसंपर्क अभियान आगामी 30 जून तक चलेगा. इसी कड़ी में महा जनसंपर्क अभियान के तहत बरमकेला के सांस्कृतिक भवन में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को खूब सराहा
वहीं कार्यक्रम के लोकसभा सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र सरकार के कार्यकाल को नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने ये निर्णय लिया है कि हमें जो जनता ने जनादेश दिया था काम को उसपे हम कहां तक खरा उतरे हैं इसकी लेखा-जोखा हम जनता जनार्दन के बीच रखें।
चूंकि सेवक का काम होता है अपने मालिक ने जो काम सौंपा है उसे वो पूरा करें।मोदी जी की सरकार ने एक सेवक की भांति पिछले नौ सालों से जो कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सेवा की हैं उस काम को लेकर मालिक रूपी जनता जनार्दन के बीच में जाकर हिसाब दे रहे हैं।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा,केराबाई मनहर,शमशेर सिंह जवाहर नायक,पुनीतराम चौहान, कैलाश पण्डा,चूड़ामणि पटेल, राधामोहन पाणिग्राही समेत भारी संख्या में जिला एवं मण्डल भाजपा के पदाधिकारी और लाभार्थी गण मौजूद थे।




सुधीर चौहान की रिपोर्ट