
जनसंपर्क निधि से विधानसभा पत्थलगांव हेतु 8 लाख की राशि स्वीकृत
जशपुरनगर 12 मार्च 2021/खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग तथा प्रभारी मंत्री जषपुर श्री अमरजीत भगत के अनुषंसा पर कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जनसंपर्क निधि से विधानसभा पत्थलगांव हेतु 8 लाख रूपये राषि की स्वीकृत करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पत्थलगांव को राशि पुनराबंटित किया गया है।