
जनसंपर्क विभाग के माध्यम से लोगो को दी जा रही है शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी……
मनोरा के घाघरा में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित, घाघरा निवासी श्री रमजना, श्री सुखराम, कामिल, सकरडीह निवासी श्री अगनु ने कहा कि फोटो प्रशर्दनी प्रचार-प्रसार का अच्छा माध्यम है
जशपुरनगर 03 मार्च 2021/ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा आमजनों तक जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से समय-समय पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज मनोरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घाघरा के हाट बाजार में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाया गया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन, युवा जोश, संबल सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
घाघरा निवासी श्री रमजना, श्री सुखराम, कामिल, सकरडीह निवासी श्री अगनु राम, श्री रवि, राजन राम, श्री रामपूजन, बसपत्ति और ग्राम टोंगो निवासी सरोजनी किस्पोट्टा ने आज फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छ.ग. शासन की योजनओं का जानकारी भी ली। ग्रामीणों ने कहा कि दूरस्थ अंचलों में फोटो प्रदर्शनी और प्रचार सामग्री अच्छा माध्यम है। इससे उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी अच्छे से मिलती है।