आप की आवाज
जन -सहयोग से बच्चों के लिए निःशुल्क अध्यापन कक्षाऐं होगी प्रारंभ …
कोसीर । कोसीर मुख्यालय के स्थानीय सामाजिक संस्था आदर्श नवयुवक कल्याण समिति के दुवारा कोसीर में कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को जन -सहयोग से निःशुल्क अध्यापन कक्षाएं लगेंगीं । निःशुल्क कक्षा स्वास्थ्य गॉर्डन कार्यालय में चलेगी । आदर्श नवयुवक कल्याण समिति के अध्यक्ष भैरवनाथ जाटवर ने बताया कि हमारी समिति कोसीर अंचल में पिछले 10 साल से लगभग काम कर रही है और आगे भी जन -सहयोग से सामाजिक कार्य करती रहेगी हमारे संगठन के साथियों ने निर्णय लिए हैं कि बच्चों को टिव्सन के रूप में निःशुल्क कक्षा लगाकर उन्हें शिक्षा दी जाएगी और यह कक्षाएं सितंबर माह से प्रारंभ होगी ।