
जब मैदान में हुआ भाजपा और कांग्रेस की नेत्रियों का आमना-सामना, जमकर लगाए चौके-छक्के
मंडला:अंतरराष्ट्रीय महिला पखवाड़ा के तहत मंडला के महात्मा गांधी स्टेडियम में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं की 4 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजनीति के मैदान के चिरपरिचित प्रतिद्वंधी BJP और कांग्रेस की महिला टीमों के बीच ओपनिंग मैच हुआ।
इस मैच में कांग्रेस ने BJP को करारी शिकस्त दी, दूसरा मैच शासकीय कर्मचारियों व जिला अलाइंस के मध्य खेला गया। इस मैच में जिला अलाइंस की टीम ने शासकीय कर्मचारियों को हरा दिया। फाइनल मुकाबला जिला अलाइंस और कांग्रेस के बीच खेला गया, जिसमें जिला अलाइंस ने जीत दर्ज की।
यह आयोजन 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया कांड के बाद से किया जा रहा है, ताकि महिलाओं किसी से पीछे नहीं रहे और अपनी रक्षा और सुरक्षा के लिए सशक्त बनें।