
आपने आमतौर पर शादी में शर्तों के बारे में सुना होगा या फिर जब किसी को हम डेट कर रहे होते हैं, तो तब दो लोगों के बीच कुछ शर्तें होती हैं। लेकिन अभी हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पर एक लड़की को उसके बॉयफ्रेंड की मां ने डेटिंग से पहले कुछ शर्तों की एक सूची दी है। इस लिस्ट को टिक टॉक पर लड़की ने शेयर कर दिया। इस लिस्ट में कई ऐसी शर्ते हैं, जिसको कर पाना मुमकिन नहीं है। तो वहीं दूसरी तरफ लड़के की मां ने लड़की को धमकी भी दी। इस लिस्ट पर कई तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टिक टॉक यूजर एमा (Emma) हाल ही में अपने एक अकाउंट से एक लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट में उनके बॉयफ्रेंड (Boyfriend) की मां ने कुछ शर्तों को लिखा है। इस लिस्ट में लड़के की मां ने कहा है कि अगर कोई भी इन शर्तों का उल्लंघन करता है, तो उस लड़की के लिए उनके बेटे की जिंदगी में कोई जगह नहीं होगी। अगर किसी को उनके बेटे के साथ जिंदगी बितानी है, तो उस लड़की को इन शर्तों को मानना होगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये शर्तें बता दें कि इस लिस्ट में कई ऐसी शर्ते हैं, जिसको कर पाना नामुमकिन है। फिर भी हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस लिस्ट की कुछ चीजों के कुछ रूल्स के बारे में बताते हैं। सबसे पहला रूल है या शर्त है कि मेरे बेटे को एटीएम ना समझे। दूसरी शर्त है यदि लड़की मेरे घर पर किसी स्ट्रिपर की तरह आती है, तो उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। यानी कि सोच समझकर कपड़े पहनने होंगे। 1. वह तुम्हारा एटीएम नहीं है। 2. घर पर सोच समझकर कपड़े पहनने होंगे। 3. अगर मुझे उसके फोन पर कोई अश्लीलता दिखाई देती है, तो मैं तुम्हें दूर कर दूंगी। 4. समझ लो कि अगर मैं तुम्हें पसंद नहीं करती हूँ, तो मैं तुम्हें दूर कर दूंगी। 5. और आखरी बात समझ लो कि मैं तुम्हें दूर कर सकती हूं। तुम उसकी इंचार्ज नहीं हो, तुम्हें उसे बदलने की कोई जरूरत नहीं है। 6. जब तक तुम्हारी उंगली में उसकी अंगूठी नहीं है, तुम्हारी राय कोई मायने नहीं रखती।