
जगदलपुरः चित्रकोट के आरापुर में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत और दो लोगों के गंभीर घायल होने से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि संपत्ति विवाद को लेकर बड़े बेटे सुरेंद्र कच्छ ने मां राधिका कच्छ और भाई बहनों कृष्णा कच्छ और सरिता कच्छ पर हमला कर दिया। जिससे मां राधिका की मौत हो गई। जबकि कृष्णा कच्छ और सरिता कच्छ गंभीर घायल हैं। वारदात के बाद आरोपी ने खुद भी सुसाइड कर लिया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि यह परिवार पूर्व विधायक मुन्नू लाल कच्छ के बड़े भाई का है ..इसलिये पुलिस ज्यादा सावधानी बरत रही है।