
जयगुरुदेव सतसंग रायगढ़ द्वारा हर्षोल्लास के साथ बजरमुड़ा में सतसंग व नववर्ष मनाया गया
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बजरमुड़ा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भीआज दिनांक दिन रविवार को नववर्ष के शुभ आगमन के उपलक्ष्य में जयगुरुदेव प्रेमियों की स्नेह मिलन एवं सतसंग कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें जयगुरुदेव संगत रायगढ़ के सतसंगी प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में नव वर्ष कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी भागीदारी प्रदान किए।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विश्वविख्यात परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज एवं वक्त पूरे संत बाबा उमाकांत जी महाराज के छाया चित्र को सतसंग मंच पर स्थापित किया गया, तत्पश्चात उपस्थित सतसंगीयों के द्वारा प्रार्थना एवं “जयगुरुदेव, जयगुरुदेव, जयगुरुदेव, जयजय गुरूदेव” नाम ध्वनि घंटों तक बोला गया। वक्त के संत महापुरुष बाबा उमाकांत जी वचनानुसार सदाचारी नशामुक्त होकर जयगुरुदेव नाम ध्वनि अपने-अपने घरों में बराबर बोलने से कुछ ही दिनों में इसकी लाभ आपको मिलने लगेगा।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में उज्जैन आश्रम से भेजे हुए गुरु महराज द्वारा दिये गये आदेश ,निर्देश,और संदेश को लेकर प्रवक्ता मा. हुकुम सिंह पहलवान जी के द्वारा करूणामई शब्दों में गुरु की दया, ज्ञान,सेवा, सुमिरन, ध्यान, भजन के बारे में सतसंग के माध्यम से गुरु की महिमा बताया गया व साथ ही साथ विश्व विख्यात निजधावासी परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के यादगार में हरियाणा के जिला रेवाड़ी पर स्थित बावल में स्मृति चिन्ह के रूप में जयगुरुदेव नाम योग साधना मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जिसका 2दिसम्बर को भूमि दर्शन एवं 8दिसम्बर को शिलान्यास किया गया है जिसके निर्माण संबंधित विक्लपों के बारे में भी बताया गया फिर हुकुम सिंह ने सतसंग में उपस्थित सभी गुरु भाई, बहन,बडे़ बुजुर्ग, बच्चे-बच्चीयों को नववर्ष की गुरु की दया के साथ शुभकामनाएं दी । सतसंग समपन्न होने के पश्चात सभी सतसंगीयों ने अपने-अपने शब्दों से एक दूसरे को हांथ जोड़कर जयगुरुदेव शब्द के साथ नववर्ष की शुभकामनाएं दिये। तत्पश्चात भोजन प्रसाद वितरण किया गया।
यह सतसंग कार्यक्रम जिले के जिम्मेदार बाबूलाल नायक एवं जयगुरुदेव संगत रायगढ़ सभी सतसंगीयों के सहयोग से नववर्ष के उपलक्ष्य में हर वर्ष बजरमुड़ा में 1जनवरी को आयोजित किया जाता है।