
रथ यात्रा के मद्दे नजर शहर में भारी पुलिस बल तैनात।
रायगढ़..शहर में इन दिनों रथ यात्रा का पर्व पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर में १० दिनों तक चलने वाले रथ उत्सव में हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है। ऐसे में सुरक्षा और शांति व्यवस्था से लेकर यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी जिला पुलिस के ऊपर होती है।
इस साल उदयपुर कांड के बाद से सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवथा पुलिस को करनी पड़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि इस बार शहर में रथयात्रा उत्सव की सुरक्षा को ध्यान में रखकर करीब १५० की संख्या में बल लगाया गया है। बल के साथ दो राजपत्रित पुलिस अधिकारी ५ थाना प्रभारी सहित एक दर्जन सब इंस्पेक्टर और asi तैनात किए गए है। जो नियमित रथ उत्सव तक सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे।
बल का काम रथ यात्रा को सुरक्षा देने के अलावा अप्रिय स्थिति पर नियंत्रण करना व रथ भ्रमण के दौरान यातयात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना होगा। ताकि रथ यात्रा सुरक्षित और सफल तरीके से संपन्न हो जाए।



