
Big Accident : फटाका फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप..
Big Accident : बिजनौर जिले में कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के जोधुवाला-बक्शीवाला रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आज आग लग गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए.
Also Read: Raigarh News : सरडा एनर्जी तमनार के समीप हाथियों का विचारण.. देखें वीडियो
हादेसे में घायल होने वालों की पहचान सुभाष (45) , दीपक (28) और नवेंद्र (27) के रूप में हुई है. हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया और उसकी तलाश पुलिस कर रही है. इस बीच, दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
Big Accident : जोधुवाला-बक्शीवाला रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में आज सुबह 10 बजे अचानक आग लग गई. यह आग देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया. आग की लपटों और बारूद में हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल गया.