
जशपुर जिले के चारों अनुविभाग के थाना/चौकी में दर्ज गुम/चोरी हुये कुल 103 नग मोबाईल को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों एवं पड़ोसी राज्य झारखंड से बरामद कर ”विश्वास कार्यक्रम“ आयोजित कर पुलिस द्वारा उनके मालिक को सौंपा गया…..
गुम/चोरी हुई मोबाईल की बरामदगी में भूमिका निभाने वाले पुलिस अधि./कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया

जिले के चारों अनुविभाग के थाना/चौकी में गुम/चोरी हुये दर्ज शिकायतों के आधार पर कुल मोबाईल 103 नग को जशपुर अनुविभाग द्वारा – 28, कुनकुरी अनुविभाग द्वारा- 24, बगीचा अनुविभाग द्वारा – 17, पत्थलगांव अनुविभाग द्वारा- 34 नग मोबाईल को छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर एवं झारखंड राज्य के आस-पास के क्षेत्र से बरामद किया गया था। मोबाईल पता-तलाश की कार्यवाही लगभग 01 माह पूर्व से की जा रही थी। उक्त 103 नग प्राप्त मोबाईल को आज दिनांक 26.10.2021 को रक्षित केन्द्र जशपुर में ”विश्वास कार्यक्रम“ आयोजित कर मुख्य अतिथि विधायक जशपुर श्री विनय भगत की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से) द्वारा मोबाईल स्वामी को वितरित किया गया।
➡️ मोबाईल बरामदगी की कार्यवाही में लगे स.उ.नि. नसरूद्दीन अंसारी, स.उ.नि. मनोज साहू, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी, प्र.आर. 323 रामानुजम पाण्डेय, प्र.आर. 213 लक्ष्मण सिंह, आर. 699 अनिल सिंह, आर. 634 सोनसाय भगत, आर. 80 संदीप साय, आर. 685 मुकेश पाण्डेय, आर. 698 रमेश गृही, आर. 403 नंद लाल यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।