श्रद्धा और भक्ति का संगम : तीन दिवसीय 47वां श्री श्याम महोत्सव हुआ भव्यता से आरंभ



रायगढ़ । शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक मास की पावन एकादशी पर तीन दिवसीय 47वां श्री श्याम महोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ 31 अक्टूबर को अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा एवं श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सभी सदस्यों के मार्गदर्शन में अखंड दीप प्रज्वलन व अखंड पाठ आरंभ कर किया गया। उद्घाटन दिवस पर सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। सुप्रसिद्ध भजन गायक गुरप्रीत सिंह और रानी कौर के मधुर भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और पूरा वातावरण “श्याम नाम” की गूंज से आलोकित हो उठा।

राममंदिर से निकली ऐतिहासिक निशान यात्रा

महोत्सव के दूसरे दिन, देवउठनी एकादशी के अवसर पर, शहर के गांधी गंज स्थित श्री राम मंदिर से सुबह 10 बजे पूजा-अर्चना के बाद भव्य निशान यात्रा निकाली गई। हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी निशान लिए, भजन-कीर्तन, बैंड-बाजे और आतिशबाजी के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं ने फूल वर्षा, जलपान व शरबत वितरण कर यात्रा का स्वागत किया।
यह यात्रा शहर का भ्रमण करते हुए श्याम मंदिर परिसर पहुंची, जहां 1501 निशान श्री श्याम बाबा के चरणों में अर्पित किए गए। इसके बाद महाआरती के साथ श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भजन संध्या में झूमे श्याम प्रेमी

दूसरे दिन रात्रि 8:30 बजे से आयोजित भजन संध्या में देशभर से आए प्रसिद्ध भजन गायक—हरमिंदर सिंह (रोमी) खलीलाबाद से, तुषार चौधरी कोलकाता से, और मयूर रस्तोगी दिल्ली से—ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। “श्याम तेरी बंसी पुकारे आधी रात को” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।

आज लगेगा सवामणि भोग और होगी दूसरी भजन संध्या

कार्यक्रम के अंतिम दिन 2 नवंबर को सुबह 10 बजे पूजा-अर्चना और महाआरती के बाद बाबा श्याम को सवामणि भोग अर्पित किया जाएगा। रात्रि 8:30 बजे से पुनः भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें बीकानेर से प्रवेश शर्मा और खंडवा से अर्पिता पंडित अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से श्याम भक्तों को भक्ति रस में डुबोएंगे।
श्याम मंडल रायगढ़ ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से सपरिवार सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

आयोजन को सफल बनाने में जुटी टीम

महोत्सव को भव्यता प्रदान करने में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, आनंद गर्ग, गजेंद्र गर्ग, जयप्रकाश गोयल, सचिन बंसल, दीपक मित्तल, संजय पत्थलगांव, महेश सिंघानिया, शिव थवाईत, पवन शर्मा (आरटीओ), राजू चाचा, कैलाश सांवडिया, अनिल गर्ग, मीडिया प्रभारी ऐश आर्यन अग्रवाल, हेमंत शर्मा, अमित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित संपूर्ण श्याम मंडल रायगढ़ के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button