क्राइमछत्तीसगढ़जशपुरन्यूज़

जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, फरार चल रहे कुख्यात अन्तर्राज्जीय पशु तस्कर अस्फाक अंसारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल….

⏺️ विगत दिनों दूसरे प्रकरण में 07 रास मवेशियों को नारायणपुर थाना स्टाॅफ ने तस्करी होने से बचाया, तस्कर फरार पतासाजी जारी,
⏺️ थाना नारायणपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध।

—–00—— ➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये सैंकड़ों मवेशियों को जप्त किया गया है एवं फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जा रहा है। ➡️दिनांक 22.03.2024 को प्रार्थी टिकेष्वर यादव उम्र 36 साल निवासी दाराखरिका ने थाना नारायणपुर में सूचना दिया कि उक्त दिनांक को 03 व्यक्ति हस्तिनापुर ग्राम से 06 रास मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते हुये झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना स्टाॅफ द्वारा मौके पर जाकर मवेशी हाॅंकने वाले गोकुल चौहान तथा संदीप चौहान को अभिरक्षा में लेकर पशुओं को जप्त किया गया, उन दोनों से पूछताछ करने पर उक्त मवेशी को अस्फाक अंसारी का होना बताया एवं झारखंड प्रांत की ओर ले जाना बताया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अप.क्र. 25/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपी 1-संदीप चौहान उम्र 32 साल निवासी लोधमा थाना कुनकुरी एवं 2-गोकुल कुमार चौहान उम्र 38 साल निवासी हस्तिनापुर को दिनांक 22.03.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। प्रकरण का मुख्य अभियुक्त अस्फाक अंसारी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया था। मुखबीर की सूचना पर दिनांक 26.06.2024 को दबिश देकर कार्यवाही करते हुये अस्फाक अंसारी को ग्राम खरवाटोली से अभिरक्षा में लिया गया एवं उक्त अपराध में सम्मिलित होना बताया है। *अभियुक्त अस्फाक अंसारी उम्र 28 साल निवासी षिवराजपुर थाना घाघरा जिला गुमला (झारखंड), हाॅल मुकाम खरवाटोली* को दिनांक 26.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। ➡️प्रार्थी राधेष्याम राम उम्र 58 साल निवासी चटकपुर ने दिनांक 26.06.2024 को थाना नारायणपुर में सूचना दिया कि ग्राम बेने तेतरटोली की ओर से एक मवेशी तस्कर 07 रास मवेशियों को क्रूरतापूर्वक मारते-पीटते झारखंड प्रांत की ओर ले जा रहा है इस सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर 07 रास मवेशियों को जप्त कर सुरक्षार्थ रखवाया गया है। ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बताये कि मवेशी तस्कर दबाव में आकर वहां से भाग गया। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में अप.क्र. 58/24 धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, प्रकरण के फरार आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया है। ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही एवं अस्फाक अंसारी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, प्र.आर. 466 बेलसाजर तिर्की, आर. पूरन पटेल, न.सै. ओमप्रकाश यादव, न.सै. बिरेन्द्र भगत एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है। ➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि - *"जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।"*

—–00——

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button