इस स्टील प्लांट का विस्तार हुआ तो रहने लायक नहीं बचेंगे गेरवानी

रायगढ़। औद्योगिक नगरी जिला रायगढ़ में पिछले कुछ समय से उद्योगों के विस्तार का सिलसिला चल रहा है । जबकि एनजीटी ने रायगढ़ में प्लाट के विस्तार को लेकर सख्त चेतावनी पहले से ही दे दिया है वही कुछ दिनों पहले दिल्ली से टीम आई थी जिसने गेरवानी सहित कई क्षेत्रों का प्रदूषण का स्तर मापा गया था जिसमे चौकाने वाले मामले सामने आए थे

एक बार फिर नियमो को ठेंगा दिखा दिखाते हुए इसी स्टील प्लांट का विस्तार कर रहा है जिसकी जनसुनवाई 6 जुलाई 2022 को किया जाना है पूरा मामला रुपानाधाम स्टील प्लांट का भी बृहद रूप में विस्तार किया जाना है जिसके लिए प्रशासन ने जनसुनवाई 6 जुलाई को रखी गई है। रुपानाधाम के विस्तार से गेरवानी समेत आधे दर्जन गांव में लोगों के लिए रहना दुश्वार हो जाएगा। पहले से भयंकर प्रदूषण की मार झेल रहे इन गांवों में अब रुपानाधाम स्टील भी अपने वृहद आकार में स्थापित होने जा रहा है, जिससे न सिर्फ हवा प्रदूषित होगा बलकि जलवायु परिवर्तन भी संभव दिख रही है।
प्रदेश का सबसे प्रदूषित क्षेत्र गेरवानी इन दिनों भयंकर औद्योगिक आतंक की मार झेल रहा है अब यहां और किसी प्लांट के विस्तार के लिए जगह नहीं देनी चाहिए लेकिन उद्योगपति अपने रसूख के दम पर सरकार और प्रशासन को भी अपने झांसे में लेने कामयाब हो जाते हैं । गेरवानी और उसके आसपास के आधे दर्जन गांव वर्तमान में बदतर स्थिति में है। ऐसे रूपाना धाम का विस्तार इस एरिया को तबाह कर देगा। न यहां सड़क है और न ही पीने का साफ पानी, हवा में उद्योगों की कालिख है। लोग तरह तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं। भारी प्रदूषण के कारण बच्चे खुली हवा में खेल भी नहीं पा रहे है। वावजूद इसके इस प्रदूषित क्षेत्र में रुपाणा धाम स्टील की विस्तार के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं 6 जुलाई को इसके लिए ताइवान में बंजारी मंदिर के पास जनसुनवाई का आयोजन किया गया है।
यहां बता दें कि रुपाणा धाम का विस्तार स्पंज आयरन 120000 टन प्रतिवर्ष से बढ़कर 648000 टन प्रतिवर्ष होगा ।हॉट ब्रेड्स 130500 टन प्रति वर्ष से बढ़कर 453000 टन प्रतिवर्ष होगा। रोलिंग मिल 94800 टन प्रति वर्ष से बढ़कर 530400 टन प्रतिवर्ष हो जाएगा। प्लांट का विद्युत संयंत्र 8 मेगावाट से बढ़कर 44 मेगावॉट होगा। 600000 टीपीए की नई कोल वाशरी बनेगी। यानी अपनी वर्तमान क्षमता से रुपाणा धाम स्टील चार गुना क्षमता का बड़ा प्लांट विस्तार करने जा रहा है। इससे ही समझ आता है कि यह प्लांट किस तरह जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button