
नियंत्रण कक्ष 24 घंटे खुली रहेगी, टोल फ्री नम्बर 9243030720 जारी
जशपुरनगर 12 अगस्त 2025/ वनमण्डल जशपुर में 12 अगस्त 2025 को विश्व हाथी दिवस के अवसर पर गज सूचना एवं नियत्रण कक्ष की स्थापना किया गया। गज सूचना एवं नियंत्रण कक्ष का मुख्य उददेश्य परिक्षेत्र अन्तर्गत विचरणरत् हाथियों की जानकारी प्राप्त कर विचरण क्षेत्र के जंगल किनारे बसे एकल घरों में निवासरत् परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने हेतु एवं आस-पास के ग्रामों को सूचना देकर सुरक्षित करने हेतु सरपंच, सचिव एवं कोटवार को दूरभाष पर जानकारी देकर मुनादी कराने का कार्य करेगी। गज सूचना एवं नियंत्रण कक्ष निरंतर 24 घंटे प्रारंभ रहेगी। इसके हेतु टोल फ्री नम्बर 9243030720 है। जिससे की हाथी मानव द्वंद को न्यूनतम करने में सहायता मिलेगी।