
59 समूह को 01 करोड़ 39 लाख 50 हजार की फ्रेश लोन और रिन्यूअल लोन स्वीकृति प्रदान की गई
जशपुरनगर 12 नवम्बर 2025/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत जशपुर विकासखंड के बालाजी मंदिर के सामने मंगल भवन में मुद्रा एवं बैंक लिंकेज मेला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यशप्रताप सिंह जूदेव, जनपद अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय, डीएलएम श्री वॉलटर भेगरा, जिला पंचायत डीपीएम श्री अमीन खा एवं संसाधन श्री अखिल, विकासखंड परियोजना प्रबंधक श्री संदीप बैक, एसी, पीआरपी वं सभी ब्रांच के शाखा प्रबंधक एवं विहान की 322 महिलाएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के तहत बैंक द्वारा 25 समूह को 37 लाख 50 हजार का फ्रेश लोन एवं 34 समूह को 1 करोड़ 2 लाख का रिन्यूअल लोन सहित कुल 59 समूह को 01 करोड़ 39 लाख 50 हजार का स्वीकृति प्रदान किया गया। साथ ही व्यक्तिगत रूप से 43 दीदी को मुद्रा लोन 53 लाख 80 हजार का स्वीकृति प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा चेक प्रदान किया गया एवं विहान की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के हेतु प्रेरित किया गया एवं बैंक मैनेजर के द्वारा समूह को वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दिया गया।














