
जशपुर विधायक विनय भगत द्वारा 70 कमजोर गरीब जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान के तहत चेक वितरण किया गया….
सन्ना क्षेत्र के कई विकासकार्यों का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को दी सौगात

जशपुरनगर:- यूं ही नही कर रहे जनता के दिलों में राज यूं ही नही कहा जाता विकास पुरुष इसका जीता जागता उदाहरण देखना हो तो जशपुर के युवा विधायक को देख सकते हैं। जशपुर के संवेदनशील विधायक श्री विनय भगत इन दिनों लोगों की मदत के लिए हर रोज ग्रामीणों का हाथ मजबूत करने में लगे हुए हैं, आज सुबह अपने निवास में जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने लगभग 70 जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि के तहत चेक वितरण कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम किया है। इससे पूर्व सन्ना और बगीचा में भी सैकड़ों लोगों को स्वेच्छा अनुदान राशि के तहत चेक वितरण कर चुके हैं और आज एक बार फिर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हाथ मजबूत किये हैं। वहीं आज सन्ना क्षेत्र के दौरे पर रहे विधायक श्री भगत ने दो सी.सी. रोड़ का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को उनकी प्रमुख मांग को पूरा करते हुए बड़ी सौगात दी है । वहीं सन्ना में बने बेहद खूबसूरत हाइवे समावेशी शौचालय सामुदायिक स्वछता एक्सप्रेस का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ करते हुए क्षेत्रवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया । विधायक श्री भगत इन दिनों लगातार लोगों से किया वादा पूरा कर रहे हैं वहीं बात की जाय नए विकास कार्यों की तो ग्रामीणों की मांग पर तत्काल घोषणा कर भूमिपूजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर कर लोगों का दिल जीतने का काम कर रहे हैं।