💥दिनांक 03.02.2023💥
➡️पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में शहर में बढ़ती ट्रैफिक को सुगम बनाने हेतु दिन या रात में शहर से गुजरने वाली छोटी/ बड़ी बसों की गुजरने से आम जनता, स्कूली छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। आमजन एवं छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए बसों की रूट बदलकर रायगढ़ की ओर से आने वाली बसें गम्हरिया तिराहा, गिरांग तिराहा होते हुए बस स्टैंड में प्रवेश करेगी।
➡️वहीं बस स्टैंड से रायगढ़ की ओर जाने वाली समस्त यात्री बस गिरांग तिराहा- गम्हरिया तिराहा होते हुए जाएगी।
➡️कोई भी बस गम्हरिया के रास्ते शहर में प्रवेश करती है तो उन बसों के ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
➡️ बस संचालकों को निर्देशित किया गया है कि अनावश्यक हॉर्न न बजाएं, अनावश्यक हॉर्न बजाने वाले बसों के ऊपर भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
➡️बस स्टॉप एस्ट्रोटर्फ मैदान, गिरांग तिराहा, डोंड़काचौरा, गम्हरिया तिराहा, बालाछापर के पास निर्धारित किया गया है।
—–00—–