जहर खाकर एसपी कार्यालय पहुंची महिला, सामने आई चौंकाने वाली वजह

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में घरेलु हिंसा से तंग आकर एक महिला मंगलवार को जहर का सेवन कर SP दफ्तर में पहुंची तथा ससुराल पक्ष के व्यक्तियों पर उत्पीड़न के इल्जाम लगाए। DSP अपूर्वा किल्लेदार ने कहा कि अमर पटेल की पत्नी संगीता पटेल ने अपने पति, सास एवं भाभी पर प्रताड़ना के इल्जाम लगाएं हैं।

खबर के अनुसार, महिला ने परिवार वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर चूहे मार दवा का सेवन किया था, जिसके चलते उसे उपचार के लिए विक्टोरिया हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला एवं उसके पति के बीच विवाह संबंधी विवादों को सुलझाने के लिए परिवार परामर्श केंद्र में मुकदमा दर्ज किया गया है, फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत पर तहकीकात में जुटी है।

वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में भी बुलडोजर का प्रभाव देखने को प्राप्त हो रहा है। अब शिवराज सरकार के शासन में भी बदमाशों के घरों पर निरंतर बुलडोजर चल रहे हैं। मध्य प्रदेश पुलिस ने महिला अपराध में सम्मिलित 2 अपराधियों का पहले जुलूस निकाला तथा फिर उनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर उसे नेस्तानाबूद कर दिया। तथा सरकार के इस कदम से बदमाश भी खौफ में आ गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button