जांजगीर चाम्पा के रेल्वे ओवरब्रिज को पुरा कराने नागरिक आंदोलन का राघवेन्द्र पाण्डेय ने किया समर्थन
जांजगीर चाम्पा। जिले में निर्माणाधीन रेल्वे ओवरब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर सुलग रहे नागरिक आंदोलन को जन सेवक पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने समर्थन दिया है उन्होंने आंदोलन के समर्थन को लेकर फेसबुक पर लिखा है कि जांजगीर_चाम्पा के हित में रेल्वे ओवरब्रिज के शीघ्र निर्माण की मांग हेतु नागरिक आंदोलन का समर्थन करता हुं। आपको बता दें कि पिछले 7 वर्षों की लम्बी अवधी में भी रेल्वे ओवरब्रिज का काम पुरा नही होने से शासन प्रशासन के प्रति नागरिको में नाराजगी है और वे नागरिक आंदोलन की रणनीति बना रहे है तथा विभिन्न तरीकों से आंदोलन को समर्थन दे रहे है। साथ ही ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी से कहीं ना कहीं सड़क मार्ग पर चलने वाले लोगों को घंटो फाटक में खड़े रहकर गर्मी, बारिश और ठंड में परेसान होना पड़ता है। एक ओर सड़कों पर गाड़ियां बढ़ रहीं हैं वहीं दूसरी ओर ट्रेनें भी बढ़ी है। एक बार फाटक बंद हुआ तो तीन से पांच ट्रेनें पार होती है और फाटक बंद की स्थिति में दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। इमरजेंसी सर्विसेज की वाहनों को भी काफी परेसानी होती है। यही कारण है कि इस आंदोलन से लोग स्वमेव जुड़ रहे है।