जांजगीर में शासकीय महाविद्यालय तमनार का राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा :- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत जांजगीर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध तमनार शासकीय महाविद्यालय के तहत ग्रामीण विकास (नरवा,गरवा,घुरवा,बारी) के लिये युवाओं को जोड़ने के लिए व युवा जागरूकता लाने के प्रयासरत यह कार्यक्रम को आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मां सरस्वती जी की छाया चित्र की पूजा अर्चना किया गया। कार्यक्रम में मंचसंचालन प्रोफेसर कमल यशवंत सिन्हा ने किया। इस कार्यक्रम अध्यक्षता समाज सेवी बनमाली प्रसाद सिदार(सेवानिवृत्त व्याख्याता) के द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत जांजगीर के जुझारू सरपंच हेमसागर सिदार थे।
विशिष्ट अतिथि-कन्हाई पटेल(बि.डी.सी प्रतिनिधि), लुन्द्रु राम खण्डाईत (सेवा नि.शिक्षक),शरद कुमार गुप्ता(गौटिया), नरेन्द्र निगानिया समाज सेवी(लैलूंगा), अनिल कुमार गुप्ता,उमाशंकर गुप्ता(रा.स्वयंसे.संघ), चक्रधर यादव सचिव(ग्रा.पं.जांजगीर) व गांव एवं आसपास क्षेत्र के समाज सेवी जनों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण शुभारंभ कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button