जांजगीर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज़ धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत ग्राम जांजगीर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला जांजगीर एवं प्राथमिक शाला दर्रा मुंडा के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही मनमोहक था। छात्र-छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस के बारे में अधिकतर अंग्रेजी में भाषण दिया। ऐसा लगता था कि छात्र-छात्राएं किसी इंग्लिश मीडियम स्कूल के हैं। निश्चय ही शिक्षक-शिक्षिकाओं को इसका श्रेय जाता है।

ग्राम पंचायत जांजगीर के प्राथमिक शाला दर्रा मुंडा में कार्यरत सहायक शिक्षक नारायण प्रसाद बेहरा ने छात्र-छात्राओं का शिक्षा में गुणात्मक सुधार करते हुए शाला परिसर को स्वच्छ आकर्षक सुंदर बनाया है। परिणाम स्वरुप विकासखंड तमनार में एक आदर्श विद्यालय के रूप में गिना जाता है । नारायण प्रसाद बेहरा सहायक शिक्षक ने जनभागी माध्यम से जनप्रतिनिधियों से आर्थिक सहयोग लेकर एवं स्वयं पैसा लगाकर शाला परिसर में विद्यादायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा, शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, वीरांगना रानी दुर्गावती, रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा एवं अशोक स्तंभ का निर्माण कराया है। जिसका अनावरण 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एस.आर.डनसेना संकुल प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला धौंराभांठा द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का एवं बनमली प्रसाद सिदार से.नि. व्याख्याता द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती का, महात्मा गांधी का अलेखराम राठिया से.नि. शिक्षक, सुभाष चंद्र बोस का प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा, शहीद भगत सिंह का हेमसागर सिदार सरपंच द्वारा रानी लक्ष्मीबाई का अमलसाय राठिया एवं अशोक जयस्तंभ का अनिल कुमार गुप्ता द्वारा अनावरण किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत जांजगीर के सरपंच हेमसागर सिदार द्वारा ग्राम जांजगीर झाराडीह एवं नगरामुंडा के 85 वरिष्ठ नागरिकों को कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में गणमान्य नागरिक लोचन प्रसाद गुप्ता, बनमली सिदार, दयासागर गुप्ता, आलेख राम राठिया, अमल साय राठिया, प्रफुल्ल गुप्ता, शरद गुप्ता, हेमसागर सिदार, अनिल कुमार गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, मंगलुराम खम्हारी, लुंदरूराम खंडाईत, प्रकाश कश्यप प्र.पा.मा.शा. जांजगीर, शांति भोय शिक्षिका, इन्दु सिदार शिक्षिका,भुवन लाल सिदार प्र.पा.प्रा.शा. जांजगीर, दमयंती केहरि स.शि., अंगद राम उरांव प्र.पा.प्रा.शा. दर्रामुंडा, नारायण प्रसाद बेहरा स.शि., सिरीन गुप्ता स.शि. सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष युवा कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button