जागरूकता के लिए पुलिस की अनोखी पहल….. वेबीनार के माध्यम से ज्वेलरी दुकान संचालको को किया जा रहा जागरूक…
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़- पुलिस की विशेष पहल,कोरबा पुलिस ने वेबीनार के माध्यम से ज्वेलरी दुकान संचालको को किया जागरूक और सुनी समस्याएं ज्वेलरी शाप एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के 100 से अधिक संचालक हुए शामिल व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से जुड़े हुए वरिष्ठ नागरिक भी हुए Zoom Zeet में सम्मिलित। जिला पुलिस कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा सर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश पर लगातार अपराधिक घटनाओं के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक करने एवं अपराध से बचने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही है इसी कड़ी में बालको पुलिस अनुभाग के तहत उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे के नेतृत्व और टी आई राकेश मिश्रा व स्टाफ के सहयोग से विशेष जागरूकता अभियान चलाए जा रही है जिसमे अपराधियों के लिए हाई वैल्यू टारगेट समझे जाने वाले ज्वेलरी दुकान एवं अन्य व्यवसाय में सलंग्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रमुखों के साथ वेबीनार के माध्यम से बैठक आयोजित कर लोगों को सीसीटीवी कैमरा लगाने, वित्तीय लेनदेन में वैध कागजात का उपयोग, अवैध गतिविधियों में संलग्न व्यक्तियों की संपत्ति का खरीद बिक्री के प्रति सचेत रहने, विभिन्न माध्यमों से दुकान पर आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने, प्रत्येक दुकानों में विशेष गुणवत्ता और अच्छी मेगाफ़िक्सल की अनिवार्य रूप से CCTV कैमेरा लगाने, CCTV कैमेरा को इंटरनेट और अपने फोन से कनेक्ट करके उसके माध्यम से जोड़कर मुवेवल जानकारी प्रत्येक समय अपने पास रखने एवं दुकान व कार्यालय में किराएदार और कर्मचारी की नियुक्ति करते समय पहचान पत्र एवं पुलिस वेरिफिकेशन जैसे महत्वपूर्ण आवश्यकताओं के संबंध में जागरूक किया गया। इस अवसर पर बाल्को एवं कोरबा परिक्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में वेबीनार के माध्यम से ज्वेलरी दुकान के संचालक एवं अन्य दुकान संचालित करने वाले सम्मिलित हुए जिन्हें अपराधियों के तरीके वारदात के बारे में बारीकी से जानकारी प्रदान किया गया एवं सामान्य एवं गंभीर वित्तीय अपराध से बचाव हेतु उन्हें जागरूक किया गया। वर्तमान में साइबर अपराध के माध्यम से लाखों की ठगी करने वाले अंतर अन्तर्राज्जीय गिरोह एवं विभिन्न्न अपराधों में सलंग्न नट, कंजर, मेवात, धार, पारधी गिरोह की अपराध के तरीके वारदात और अन्तर्राज्जीय पहुँच के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी,इस अवसर पर साइबर ठगी के पुराने गंभीर प्रकरणों का उदाहरण देते हुए ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन के माध्यम से किस तरीके के साइबर वित्तीय धोखाधड़ी होती है उसके सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय किया गया। इस zoom meet के दौरान meet में वरिष्ठ नागरिक भी जुड़े हुए थे जिन्हें रिटायरमेंट के दौरान व्यक्तिगत, स्वास्थ्य और पारिवारिक परेशनियों के दौरान जिम्मेदार परिवारिक सदस्यों एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा उपेक्षा किये जाने पर किस तरह पुलिस से सहयोग ली जा सकती है उसके सम्बंध में विस्तार पूर्वक समझाईस दी गयी।