जाति प्रमाण पत्र, आर्थिक प्रमाण पत्र आसानी से जारी करें प्रशासन – रामचन्द्र

रायगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा आरक्षित वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अनारक्षित वर्ग के लिए प्रमाण पत्र की व्यवस्था की गई है। जिसका उपयोग ओबीसी, एसटी एवं एससी एवम् अनारक्षित वर्ग के लोग शिक्षा, नौकरी, स्कॉलरशिप आदि क्षेत्र के लिए करते है। इसी तरह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अनारक्षित लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने का भी निर्णय लिया गया है। सभी प्रकार के वर्ग को प्रमाण पत्र लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में जागरूक समाजसेवी के रूप में रामचन्द्र शर्मा ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि एससी, एसटी, ओबीसी और अनारक्षित वर्ग को समय पर योजना का लाभ मिलने में परेशानी होती है। ऐसे में प्रशासन छबि पर भी असर पड़ता है। तहसीलदार अनेक कार्यों में व्यस्त होते हैं जिसके कारण लाभार्थी कार्यालय जाकर वापस लौट रहे हैं। रामचन्द्र शर्मा ने प्रशासन से अपील की है कि इस प्रकार के प्रमाण पत्र के लिए एक निश्चित समय तय कर दिया जाए ताकि हितग्राहियों को भटकना न पड़े। और सभी आरक्षित जाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर समुदाय के लोगों को बिना परेशान हुए प्रमाण पत्र मिले। ऐसी व्यवस्था प्रशासन करें और उच्चाधिकारी उसकी मॉनिटरिंग करते रहें। ताकि प्रमाण पत्र मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत भी न आये रामचन्द्र शर्मा ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इसका उपाय कर हितग्राहियों को राहत प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button