सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत प्रति हजार लीटर 3,885 रुपये यानी 6.7 फीसद बढ़ा कर 61,690.28 रुपये कर दी है। मार्च के माह में मध्यप्रदेश में कम हुई पेट्रोल की कीमतों से आम आदमी को बड़ी राहत मिली थी हालांकि आज 2 मई को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 98.41 रुपये लीटर तथा डीजल 88.98 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है।मार्च माह में पेट्रोल और डीजल के दामों में तीन बार कटौती हुई थी। 24 मार्च को पेट्रोल के दाम में 18 पैसे और डीजल के दाम में 17 पैसे की कमी की गई थी। 25 मार्च को डीजल 20 पैसे और पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ था। वहीं 30 मार्च को पेट्रोल 22 पैसे तथा डीजल 23 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ था। इस कटौती के पश्चात् पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ।