जान्हवी पटेल का एम, बी. बी. एस. में हुआ चयन”’ समाज हुआ गौरवान्वित “””

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद :- मैनपुर की बेटी ने जिला गरियाबंद और मरार समाज गौरवान्वित किया हैं कुमारी जान्हवी
पटेल एमबीबीएस डॉक्टर बनने जा रही है

ग्राम खिशोरा निवासी ऋषि पटेल शिक्षक के बड़ी बेटी जान्हवी पटेल का चयन शासकीय
मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में हुआ है

इस संबंध में चित्रसेन पटेल प्रबंधन कारिणी सदस्य कर्मचारी प्रकोष्ठ कोसरीया मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़ ने बताया कि जान्हवी पटेल ऋषि पटेल शिक्षक ग्राम खिशोरा की पुत्री है
तो वहीं गोविंद पटेल शिक्षक व संतोष पटेल शिक्षक मैनपुर की भांजी है, जान्हवी शुरुआत से ही मेधावी छात्रा रही है कक्षा पहली से आठवीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर मोंहदी से किया जिसमें कक्षा आठवीं में राज्य स्तरीय मेधावी छात्र परीक्षा में छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, हाई स्कूल की पढ़ाई शासकीय स्तर माध्यमिक शाला मोहंदी से की जिसमें शिक्षा सत्र 2017-18 में दसवीं बोर्ड परीक्षा में राज्य की मेरिट सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया, उसी सत्र इनका चयन प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय रायपुर गुढ़ियारी में हुआ कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बायोलॉजी विषय के साथ 90% अंक प्राप्त किया नेट की परीक्षा के प्रयास में 557 अंक प्राप्त कर शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में के लिए स्थान सुरक्षित किया उसकी सफलता पर मम्मी- पापा, दादा-दादी, चाचा-चाची एवं परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की जैसे ही चयन सूची जारी हुआ है बधाई देने वालों की ताता लगा है बधाई देने वालों में सर्वप्रथम राजेंद्र नायक प्रदेश अध्यक्ष कोसरिया मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़, सुनील पटेल कार्यकारी अध्यक्ष, लिलार पटेल कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष, पवन पटेल, पीतांबर पटेल, रोशन लाल पटेल, गोविंद पटेल, संतोष पटेल, चित्रसेन पटेल ,सोमनाथ ने शुभकामनाएं दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button