जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में हर्षोल्लास से मना 79वीं स्वतंत्रता दिवस

हमारी मेहनत से ही बदलेगी देश की तस्वीर, हम सब मिलकर ही लिखेंगे नए भारत की तकदीर।

तमनारः जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, सुरक्षा प्रहरियों द्वारा गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण एवं देश के स्वतंत्रता प्राप्ति में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों एवं उनके बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
प्रथमतया संयंत्र परिसर जेपीएल तमनार में मुख्य अतिथि श्री पी.के. मिश्रा, प्रबंध निदेशक जेपीएल तमनार ने, विशिष्ठ अतिथि श्री जी.वेंकट रेड्डी, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार, श्री अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेपीएल की गरीमामय उपस्थिति में ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी एवं सुरक्षा प्रहरियों द्वारा प्रदर्शित गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण किया। इस सुअवसर पर जिंदल पावर लिमिटेड की संबंधित ईकाईयों सीएचपी माइंस कार्यालय में श्री प्रकाश जी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ओ.पी. जिंदल स्कूल सावित्रीनगर में श्री राकेश शर्मा, प्राचार्य, ओ.पी. जिंदल स्कूल कुंजेमुरा में श्रीके.ए.शर्मा, प्राचार्य, राबो बंाध परिक्षेत्र राबो में डॉ. यशवंत डनसेना, उप महाप्रबंधक, कलमा बांध परिक्षेत्र कलमा में श्री तपन राय, महाप्रबंधक जेपीएल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
मुख्य कार्यक्रम जेपीएल संयंत्र परिसर में सम्पन्न हुआ। श्री पी.के. मिश्रा, प्रबंध निदेशक जेपीएल ने ध्वजारोहण कर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आजादी की 78वीं वर्षगॉठ पर सभी कर्मचारियों एवं क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएॅ देते हुए संस्थान के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल जी की जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया, जिसमें श्री नवीन जिंदल जी ने जेपीएल तमनार में कार्यरत समस्त कर्मचारी एवं क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएॅ व बधाईयाॅ प्रेषित करते हुए कहा है कि-प्रिय साथियों, हमारे संस्थापक चेयरमैन, स्वर्गीय बाऊजी श्री ओ.पी. जिंदल जी का सपना था – भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना। वे कहते थे, “जो देश अपनी ऊर्जा खुद पैदा करता है, वही सच में स्वतंत्र है। आज, हम गर्व से कह सकते हैं कि हम उस सपने को साकार करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
पिछले वर्ष, जेपीएल. तमनार ने 6530 मिलियन यूनिट बिजली की आपूर्ति कर अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया और 93.5प्रतिशत पीएलएफ के साथ पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया। सिम्हापुरी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति की और 21.5 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट चालू कर नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा दिया।
हमने केवल उत्पादन ही नहीं, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सौर और बायोमास ऊर्जा से लाखों टन कोयले की बचत और लाखों टन ब्व्₂ उत्सर्जन में कमी लाई है। हमारे खनन प्रोजेक्ट्स ने 70 प्रतिशत उत्पादन वृद्धि दर्ज की और छत्तीसगढ़ की एकमात्र ’’5-स्टार’’ रेटिंग प्राप्त की।
साथियों, ये उपलब्धियां केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि यह हमारे परिश्रम, तकनीकी उत्कृष्टता और देश सेवा के संकल्प का प्रमाण हैं। यह बाऊजी के उस विजन की पुष्टि है जिसमें भारत ऊर्जा के क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर, बल्कि दुनिया में अग्रणी हो। आइए, हम सब मिलकर, उसी जोश और प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहें, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी गर्व से कह सकें – ’’हमारे भारत की ऊर्जा हमारे अपने हाथों में है।’’
श्री जिंदल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कि श्रीमती शालू जिन्दल के नेतृत्व जिंदल फाउण्डेशन में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन में बदलाव लाने में सफल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में 254 स्कूलों और 500 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों में बेहतर बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है, जिससे 5 लाख से अधिक बच्चों को लाभ हुआ है। यशस्वी कार्यक्रम के जरिये 5 राज्यों की 11 हजार लड़कियों को शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। ओ.पी. जिन्दल और नवीन जिन्दल छात्रवृत्तियों से 30,000 से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। ओ.पी. जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपथ और ओ.पी. जिन्दल यूनिवर्सिटी रायगढ़ दुनिया और देश में अग्रणी बने हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर तमनार एवं कुंजेमुरा के बच्चों द्वारा भव्य मनमोहक सांसकृतिक कार्यक्रम किया गया। विशेषकर आपरेशन सिंदूर पर आधारित लघु नाटिका ने उपस्थित सभी अतिथियों को भावविभोर कर जोश से भर दिया। इस अवसर पर श्री पी.के. मिश्रा एवं श्री जी वेंकट रेड्डी एवं अतिथियों द्वारा सुरक्षा प्रहरियों एवं कार्यरत कर्मचारियों को उनके द्वारा प्रदर्शित साहस व वीरता प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 600गुणा 4मेवा के यूनिट 02 में टर्बाइन मेंटनेंस टीम द्वारा जनरेटर में हुए प्रायमरी सिस्टम लिकेज को त्वरित रूप से एक्शन लेकर ठीक कर संस्थान को भारी नुकसान से बचाया, इस प्रशंसनीय कार्य संपादित करने के लिए टर्बाइन मेंटनेंस टीम को एक्जामपलरी एक्सीलेंट एवार्ड प्रदानकर सम्मानित किया गया। इस गरीमामय कार्यक्रम के दौरान श्री अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेपीएल, श्री प्रकाश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री अभय सेमीयार, हेड आॅफ प्लांट डीसीपीपी, श्री गजेन्द्र रावत, कार्यकारी उपाध्यक्ष, ए.के. तिवारी, कार्यकारी अधिकारी उपाध्यक्ष, श्री आशिष कुमार, सीएचआरओ, श्री संजीव कुमार, डायरेक्टर, जिप्ट, ले.कर्नल सौरभ भट्ठाचार्य, प्रमुख, सुरक्षा विभाग एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, शताधिक कर्मचारी, कामगार भाईयों व सम्मानित नारी शक्ति की उपस्थति रहीं। इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन व संचालन में श्री आर.पी. पाण्डेय, महाप्रबंधक एवं श्री सुदीप सिन्हा, महाप्रबंधक के कुशल संयोजन में टीम एचआर के सभी सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर श्री प्रतीक अग्रवाल के साथ सीएसआर के श्रीमती शीतल पटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button