नौनिहालों ने प्रस्तुत की सांस्कृतिक, साहित्यिक कला का मोहक झांकी
तमनार- ओपी जिंदल स्कूल, राबो में प्रथम वार्षिकोत्सव ’परिवर्तन’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न खेलकुद, सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व अपने में निहित प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जिसे उपस्थित अतिथियों ने खुब सराहा। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को व प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम श्री संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, मानव संसाधन कर्मचारी सेवाएॅ, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य, श्री ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार, श्री राजेन्द्र डनसेना, प्रबु़़द्ध नागरिक, डॉ. यशवंत डनसेना, सहायक महाप्रबंधक, उद्यानिकी व डेयरी विभाग, जेपीएल तमनार, श्री प्रदीप कुमार, प्रधान पाठक, ओपी जिंदल स्कूल, राबो, श्री बीडी जायसवाल, अविभावकों की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं ’बाबूजी’ श्री ओपी जिंदल जी के छायाचित्र के पर विधिवत् मंत्रोच्चारण, दीप प्रज्ज्वलन पश्चात् अतिथियों का स्वागत के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार ने स्वागत वाचन करते हुए स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं विद्यालयीन उपलब्धी व लक्ष्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि जिंदल फाउण्डेशन, सीएसआर जेपीएल राबो बांध परिक्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सदैव तत्पर रही हैै। विशेषकर शिक्षा के बेहतरी के लिए ओपी जिंदल स्कूल, राबो का उन्नययन किया गया है। नये श्रेष्ठ शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। सुगम स्कुल पहुॅच सेवा के लिए बस उपलब्ध कराई गयी, जिससे बच्चों को स्कुल आने में किसी प्रकार का कोई व्ययवधान न हो। आधुनिक सर्वसुविधायुक्त कम्प्यूटर लैब की स्थापना की गई है। जिससे बच्चे देश दूनियॉ से मुखातिब हो सकेगें। उन्होनें संस्थान के चहुॅमुखी विकास के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही। वहीं मुख्य अतिथि श्री संदीप सांगवान ने अपने सारगर्भित संबोधन में संस्थान के प्रथम वार्षिकोत्सव ’परिवर्तन’ के शानदार आयोजन पर हार्दिक बधाइयॉ देते हुए कहा कि- ‘‘विद्यार्थियों के जीवन में स्नेह सम्मेलन, वार्षिकोत्सव व खेल प्रतियोगिताओं का स्थान बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। जिसमें छात्रों को अपने में निहित प्रतिभा प्रदर्शन का समुचित अवसर प्राप्त होता है। जिसके द्वारा एक छात्र की मनोवृत्ति एवं विकास की दशा व दिशा को पहचान कर उसे सही राह पर अग्रसर किया जा सकता है। ऐसे आयोजनों का उद्देश्य एक अच्छा इंसान व नागरिक का निर्माण होता है।
इस दौरान संस्थान में अध्ययनरत नौनिहाल बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोागों का खुब लुभाया। कार्यक्रम के दौरन शताधिक अविभावक, प्रबुद्ध जनमानस महिलाएॅ व बच्चें उपस्थित रहे।