
जशपुरनगर 10 मई 2021/जिले में जरुरतमंद मरीजों और कोविड 19 मरीजों की सुविधा के जिला अस्पताल के कोविड एम सी एच अस्पताल में सार्थक प्रयास किया जा रहा है एनआईवी ( non invasive ventilator ) लगाया गया। जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में 68 वर्षीय मरीज श्री एलबिनस मिंज को भर्ती किया उस समय उनका आक्सीजन लेबल सैचुरेशन 45 था एन आई वी के बाद 60 हुआ है. कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बताया कि जिला अस्पताल के डाक्टर और स्टाफ को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेज कर इसके लिए प्रशिक्षण दिलाया गया था। माननीय जिला प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत एवं कलेक्टर जसपुर ने इसके लिए सिविल सर्जन और उनकी टीम को बधाई दिया है।