दिनेश दुबे
आप की आवाज
* राष्ट्रीय भाला फेक दिवस का आयोजन *जिला एथलेटिक्स संघ बेमेतरा ने आज गवर्मेंट पी जी कॉलेज मैदान मे भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया,
बेमेतरा = टोक्यो ओलंपिक मे भाला फेंक मे गोल्ड मेडल जितने को यादगार बनाने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहल को सफल बनाने के लिए जिला एथलेटिक्स संघ बेमेतरा ने आज गवर्मेंट पी जी कॉलेज मैदान मे भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
* इस प्रतियोगिता मे शहर के विभिन्न स्कूल के लगभग 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। *यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस प्रकोस्ट्ठ के अध्यक्ष जगजीत सिंह के उपस्थिति मे संपन्न हुआ एवं कार्यक्रम मे मृत्युंजय शर्मा व्यायाम शिक्षक जेवरा, विजय पांडे व्यायाम शिक्षक, अभिभावक गण मुख्य रूप से उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दिये।
*आयोजन की जानकारी देते हुए नमन अरोरा, अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ बेमेतरा एवं अरुण पाल, सचिव जिला एथलेटिक्स संघ बेमेतरा ने सभी उपस्थित गण मान्य नागरिक,सभी प्रतिभागि को धन्यवाद दिये जिनके वजह से कार्यक्रम सफल हो सका।