
रायगढ जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि जशपुर जिले के पत्थलगांव मे दुर्गा विसर्जन के समय हुई हृदय विदारक घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के द्वारा मृतक को 50 लाख की मुवाअजा राशि दी गई साथ आंशिक रूप से घायलो को पत्थलगांव अस्पताल मे इलाज कराया गया तथा गंभीर रूप से घायलो का इलाज रायगढ के मेडिकल कालेज एवं एक निजी अस्पताल मे कराया गया जिसकी पल पल की जानकारी एवं मेडिकल कालेज प्रबंधन को आवशयक निर्देश के साथ मेडिकल कालेज पंहुच कर सुबे के मंत्री एवं जशपुर जिला प्रभारी श्री उमेश पटेल द्वारा दिया गया, छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की गई साथ ही वाहन चालक उसके सहयोगी एवं पूरे घटना के मास्टर मांईड की सिगरौली गिरफ्तारी करके रिमांड भेजा गया है । एवं पूरे मामले की जांच के लिये टीम का गठन कियात् गया है लेकिन हमेशा हर मुद्दे को राजनेतिक रुप देने वाली भाजपा को यह रास नही आया और वो धरना प्रदर्शन कर लोगो की भावना से खेलना चाहते थे पर जनता का साथ ना मिलता देख रात के अंधेरे मे ही पत्थलगांव से निकल गये ।
श्री शुक्ला ने कहा कि मै जिले की सांसद श्रीमती गोमती साय से पुछना चाहता हुं कि उन्होनै मृतक और घायलो के लिये क्या किया पत्थलगांव मामले मे घटिया राजनिती करने वाली सासंद महोदय ये बताये कि भोपाल हिट एंड रन केस में मामले मे वहां की सरकार से कितने मुवाआजा मांग की या भोपाल के बजारिया मे जाकर धरना मे क्यो नही बैठी सांसद मैडम जी जिले की जनता जानना चाहती है।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि पत्थलगांव मे हुई घटना मे गला फाड के चिल्लाने वाले भाजपा नेता ओपी चौधरी और अन्य भाजपाई ये बताये कि भोपाल हिट रंन केस मामले मे घायलो को मुवाआजा दिलाने भोपाल में धरना में देने कब जा रहे है । प्रदेश मे मुदा विहीन भाजपा नेता और ओपी चौधरी जी के लिये मेरा सुझाव है कि भोपाल जाये और घायलो को न्याय दिलाये इस बहाने शायद उनकी अस्त हो चुकी राजनीति भी फिर से चमक जाये। उक्त प्रेस विज्ञप्ति प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा के द्वारा जारी की गई।