
रायगढ़..छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत राज्य में भी की गई है। इस कड़ी में युवा कांग्रेस रायगढ़ के जिला अध्यक्ष आशीष जयसवाल के नेतृत्व में महात्मा गांधी चौक में बापू की प्रतिमा में माल्या अर्पण के पश्चात रैली नेता जी सुभाष चौक से होते हुए गौरी शंकर मंदिर चौक व अन्य प्रमुख चौक चौराहों से होते हुए सत्ती गुड़ी चौक पहुंच कर समाप्त हुई।
आशीष जयसवाल ने बताया कि इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य देशवासियों को एकजुट करना है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत की अखंडता को नुकसान पहुंचाना, महंगाई, गरीबी, सरकारी संपत्ति को बेचने एवं धर्म- जाति की राजनीति कर नफ़रत फैलाने का काम किया जा रहा है जो भारतीयों को अस्वीकार है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा भारत को जोड़ने व सभी धर्मों को एक करने यात्रा की शुरुआत की गई है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर पद यात्रा वे कर रहे हैं जो बदलाव की बयार के रूप में देखी जा रही है। जिले में यह यात्रा सात दिन तक चली। जो चार जोन में बटी थी। हमने प्रतिदिन 90 km की यात्रा तय की।
मशाल रैली में विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।