जिला क्रिकेट सचिव ने किया लाल मैदान निरीक्षण आरटीसी कप का आयोजन 20 से

लाखों के इनाम वाली 20-20 प्रतियोगिता
रायगढ़। लोकप्रिय खेल क्रिकेट की-20-20 प्रतियोगिता आरसीटी कप का आयोजन 20 अक्टूबर से होने जा रहा है। उक्त टूर्नामेंट में जिला क्रिकेट संघ की सहमति से इतने बड़े स्तर का आयोजन करवाया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजन समिति सदस्य महेश वर्मा व विनय साहू ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु मैदान की तैयारियां अंतिम चरण पर है। उक्त तैयारी का निरीक्षण करने एवं मैदान का जायजा लेने के लिए रविवार को जिला क्रिकेट संघ सचिव रामचन्द्र शर्मा व डिग्री कॉलेज के खेलकूद अधिकारी तापस चटर्जी सहित अनेक खिलाड़ी लाल मैदान पहुंचे। मैदान की व्यवस्था एवं तैयारियों से सभी लोग पूर्णत: संतुष्ट दिखे। प्रतियोगिता की सफलता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी सभी को दिया गया।
19 को उद्घाटन व 27 को समापन
आयोजन समिति के सदस्य विशाल सिंघानिया एवं प्रशांत शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में उद्घाटन समारोह 19 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से किया जायेगा। जबकि मैच का आरंभ 20 अक्टूबर से होगा। प्रतियोगिता में 8 टीमें शामिल हैं। जिसमें प्रारंभिक मैच 20 अक्टूबर को पाली फाईटर्स व काइजर रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। पुल ए में पाली फाईटर्स, ट्रीनिटी स्टार, एबीपीएस राफेल, काइजर रायल्स शामिल हैं। जबकि पुल बी में संस्कार स्काइज, एआरसी, वैदिक राईडर्स व रायगढ़ राईजिंग शामिल हैं। ये टीमें अपने-अपने पुल में एक-दूसरे से मैच खेलेंगी। प्रत्येक पुल से टॉप दो टीमें सेमी फाईनल पहुुंचेंगी। फाइनल मैच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। प्रत्येक दिन पहला मैच प्रात: 9 बजे से एवं दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे से होगा। प्रतियोगिता का स्तर बनाये रखने के लिए अंपायर व स्कोरर न्यूट्रल रखे गए हैं। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय व सचिव व आयोजन समिति सदस्य रामचन्द्र शर्मा सहित आयोजन समिति के विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, विनय साहू, प्रशांत शर्मा, प्रवीण शराफ, अक्षय गुप्ता, अमित कुंवर, रवि सिंह, सचिन चौहान, सूरज आचार्या, गगनदीप सिंह, निलेश तिवारी आदि ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में खेल प्रेमियों को मैच का लुत्फ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button