
जिला चिकित्सालय में आज विश्व रक्तदान दिवस का किया गया आयोजन
दिनेश दुबे
आप की आवाज
*जिला चिकित्सालय में आज विश्व रक्तदान दिवस का आयोजन किया गया
बेमेतरा=जिला चिकित्सालय बेमेतरा में आज 23 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ इस अवसर पर श्रीमति लीना मंडावी सीईओ, सी ऍम एच् ओ Dr. खेमराज सोनवानी, पैथोलॉजिस्ट डॉ सतीश शर्मा , रेखा कविलास सीनियर स्टाफ नर्स, रक्षंदा तन्नुम (mlt ) विष्णु पटेल (mlt) विजय डोरे (mlt) कॉउंसलर कुलेश्वरी साहू सुप्रिया साहू स्टाफ नर्स, मनीषा साहू स्टाफ नर्स, किरण वर्मा वार्ड आया, उपस्थित थे इस अवसर पर संजू जैन, संदीप साहू, हरजीत सिंह खनूजा, साहिल रिजवी, प्रेम देवांगन, जी का मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया ! इस अवसर में 13 लोगो ने पहली बार रक्तदान किया, जिसमे एक मात्र महिला लिनेश क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति ललिता साहू ने पहली बार रक्तदान किया, जिला चिकित्सालय ब्लड सेंटर बेमेतरा आप सभी रक्तदाता व रक्तदाताओ को प्रोत्साहित करने वाले व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया ।