छत्तीसगढ़न्यूज़

जिला चिकित्सालय में 24 नवम्बर को एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया है आयोजन, सीएमएचओ ने आमजनों से शिविर का लाभ लेने का किया आग्रह, रायपुर के रक्त रोग एवं कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर देंगे अपनी सेवाएं

शिविर में रक्त से संबंधित बीमारियों की जांच, ईलाज एवं दी जाएगी परामर्श

जशपुरनगर 23 नवम्बर 2022/कलेक्टर डॉ. श्री रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय जशपुर में 24 नवम्बर 2022 को एक दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के रक्त रोग एवं कैंसर विशेषज्ञ एमबीबीएस, एमडी, पीडीएफ डॉ. निलेश जैन अपनी सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में रक्त से संबंधित बीमारियों की जांच एवं परामर्श दी जाएगाी। जिसके अंतर्गत खून की कमी, थैलेसीमिया, सिकल सेल, एनीमिया (सिकलिन), बार-बार ब्लड लगना, शरीर के किसी हिस्से में रक्त स्त्राव, लगातार थकान व कमजोरी, शरीर में लाल दाने अथवा चकते आना, रक्त संबंधित कैंसर, शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ होना, लंबे समय तक न भरने वाला जख्म या छाला एवं बिना प्रयास वजन का कम होना सहित अन्य बीमारियों का प्रारंभिक जांच किया जाएगा। साथ ही जांच उपरांत आगे की ईलाज मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से करने की कार्यवाही की जाएगी। इस हेतु आयुष्मान कार्ड का होना अनिवार्य है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार थैलेसीमिया के मरीज जो बोन मेरो ट्रांसप्लांट कराने के इच्छुक हो उन्हें अपने साथ डोनर हेतु परिवार के सदस्य को साथ लाना होगा। जिससे उनकी भी प्रारंभिक जांच की जा सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले के आमजनों से विशेष स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति 24 नवम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक जिला चिकित्सालय जशपुर मे उपस्थित होकर अपना ईलाज करा सकते है। साथ ही इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आयुष्मान शाखा में जिला परियोजना समन्वयक से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button