
जिला चौहान समाज के चुनाव में महावीर गुरूजी जिलाध्यक्ष निर्वाचित
विभिन्न गुटों का हुआ एकीकरण
बरौद कॉलरी
घरघोड़ा चौहान समाज के पदाधिकारियों ने भी रविवार को हुए जिला चौहान समाज के चुनाव में भाग लिया,रायगढ़ डिग्री कॉलेज के सामने अभियंता भवन में हुए जिला चौहान समाज के जिलाध्यक्ष पद पर आधा दर्जन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की जिसमें सर्वाधिक मतों से रायगढ़ के महावीर चौहान निर्वाचित हुए,उक्त चुनाव में पुसौर,बरमकेला,सारंगढ़,खरसिया,लैलुंगा,तमनार,रायगढ़ शहर व ग्रामीण ब्लॉक सहित घरघोड़ा के प्रतिनिधियों ने भी निर्वाचन में भाग लिया,सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुए जिलाकार्यकारिणी में महावीर गुरूजी को तदर्थ समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया तथा जिन्हें नवीन कार्यकारिणी का गठन करने सभी ब्लॉकों के कार्यकर्ताओं को जिनके सक्रियता व योग्यता के आधार पर जिलाभ्रमण कर जिलाकार्यकारिणी का गठन करने की जिम्मेदारी दे दी गई,निर्वाचित होते ही महावीर गुरूजी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है समाज हित में कार्य करुंगा जहॉ भी मेरी आवश्यकता महसुस होगी मै वहॉ उपस्थित रहुंगा सभी ब्लॉको की नवीन कार्यकारिणी का लिस्ट बनाकर सप्ताह के भीतर जिला को सूचित करने की बात कही गई |
उल्लेखनीय बात यह रही की चार गुटों में विभक्त समाज रविवार को सब एकजुट व एकमत दिखे एक सैकड़ा से अधिक क्रियाशील सामाजिक कार्यकर्ता जो कि एक लम्बे वर्षो से वैचारिक मतभेदों के वजह से एक दुसरे से दुरी बनाकर रखते थे सभी एक साथ बैठकर भोजन किये व जिला चौहान समाज के बैनर तले सामाजिक कार्य को गति देने संकल्प लिया गया,यह छ.ग. प्रदेश चौहान समाज रायगढ़ जिला एकीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा !