जिला न्यायधीश रजनीश श्रीवास्तव के निर्देश पर विविध साक्षरता शिविर का आयोजन

घरघोड़ा: जिला सत्र न्यायाधीश श्री रजनीश श्रीवास्तव के निर्देश पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शासकीय कालेज घरघोड़ा के राष्ट्र सेवा योजना के विद्यार्थियों और आमपाली के ग्रामीणों के बीच अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश घरघोड़ा के न्यायाधीश श्री अच्छे लाल काछी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।शिविर में सर्वप्रथम सरस्वती माता और विवेकानंद जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर औपचारिक उद्दघाटन किया गया। रासयो के छात्रों ने अतिथियों का बेच लगाकर स्वागत किया गया।

शिविर को सर्वप्रथम अधिवक्ता सुनील सिंह ठाकुर ने हमारे जीवन मे मोबाइल का उपयोग औऱ उस पर आधारित कानून के संदर्भ में जानकारी दिए। शासकीय लोक अभियोजक राजेश ठाकुर ने छत्तीसगढ़ी भाषा मे जमीन विवाद के निपटारे के सम्बंध में जानकारी दिए।

मुख्य अतिथि न्यायधीश श्री अच्छे लाल काछी ने शिविर में कानून में राजीनामा के लिए किए गए प्रावधानों को विस्तार से बताए। लोक अदालत के माध्यम से किये जाने योग्य सिविल और आपराधिक प्रकरणों में राजीनामा कर सुखमय जीवन जीने के संदर्भ में बताए। छात्रों को रासयो के माध्यम से राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किये है।
आज के शिविर में अधिवक्ता सत्यजीत शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य चंद्रा, रासयो शिक्षक ,ग्रामवासी और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button