भाजपा मंडल कुडुमकेला में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया।
घरघोड़ा_ मोर आवास – मोर अधिकार के तहत ग्राम पंचायत कोसमघाट में आन्दोलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया, मंडल महामंत्री बेदप्रकाश राणा की उपस्थिति में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों के साथ हाथ में आवास के फ़ार्म लिए गांव के सैकड़ों हितग्राहियों का जथा था, इस कार्यक्रम में भाजपा द्वारा गांव गांव में आवास विहिन परिवार के साथ बैठक कर राज्य सरकार के नाकामी को बताते हुए भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के नाम आवास फार्म भरकर आवास की मांग कर रहे जिसमें गांव के सैकड़ों ग्रामीणों का समर्थन देखने को मिल रहा है। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व आवास हितग्राही सहित गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।