रायगढ़. । जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर द्वारा सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।इस बीच लोगों की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह ने कुछ छूट देते हुए होलसेल व्यापारियों को २८ अप्रैल की रात ११ बजे से सुबह ४ बजे लोडिंग और अनलोडिंग करने की अनुमति दी है जिसके आड़ में कई छोटे दुकानदार भी दुकान खोलकर लोगों को चिल्हर में सामान बेच रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद शनिवार को रात करीब ११ बजे जिला प्रशासन की टीम और नगर निगम की संयुक्त टीम शहर में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान जब एमजीरोड पहुंचे तो यहां रवि श्री ट्रेडर्स और बालाजी ट्रेडर्स के दुकानदारों द्वारा चिल्हर में सामान बेचते पाए गए। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने इनसे जब पूछताछ किया तो इनका कहना था कि कलेक्टर के आदेश के बाद ही ये लोग दुकान खोल रहे हैं, लेकिन जब परमिशन लेटर की मांग की गई तो इनके पास नही मिला। जिससे अधिकारियों ने आगामी आदेश तक दुकान को सील कर दिया है।
इस संंबंध में अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर को जानकारी मिली थी कि शहर में होलसेल की आड़ मे चिल्हर दुकानों का भी संचालन हो रहा है। जिसके निर्देश पर एसडीएम युवक किशोर उर्वशा, नायब तहसीलदार सहित नगर निगम की टीम ने रवि श्री ट्रेडर्स और बालाजी ट्रेडर्स को आगामी आदेश तक सील किया गया है।
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि रात में अगर कोई चिल्हर दुकानदार दुकान खोलकर सामान बेचता है या फल व अन्य व्यापारी अधिक रेट पर सामान बेचता है तो इसकी शिकायत जिला प्रशासन द्वारा जारी नंबरों पर करें। ताकि इनके द्वारा किए जा रहे कालाबाजारी को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्यवाई अभियान लगातार जारी रहेगी।