
जिला कार्यालय @आप की आवाज
*आई टी एवम साइबर एक्सपर्ट आशुतोष दुबे का हुआ सम्मान
*पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने किया सम्मानित
* इसके पहले भी मोस्ट प्रॉमिसिंग फाइबर सिक्योरिटी सिस्टम सर्विस प्रोवाइडर का खिताब पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता के द्वारा नई दिल्ली में प्रदान किया जा चुका है बेमेतरा=भाटापारा शहर में अपराध के रोकथाम के लिए मिशन सिक्योर सिटी कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के विभिन्न चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.
इसी के चलते डीएसपी सिद्धार्थ बघेल के अथक प्रयास एवं व्यापारियों के सहयोग से शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया जिसका कंट्रोल थाना भाटापारा में है. मिशन सिक्योरिटी के तकनीकी सहायता के लिए आईटी एवं साइबर एक्सपर्ट बेमेतरा निवासी आशुतोष दुबे उपस्थित रहे जिनका इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा.
*इस सहयोग के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार दीपक झा के द्वारा आशुतोष दुबे पिता सुरेश दुबे को सम्मानित किया गया. पूर्व में भी आईटी एक्सपर्ट आशुतोष दुबे को दिल्ली में पूर्व मिस यूनिवर्स अभिनेत्री लारा दत्ता द्वारा बेस्ट आईटी एवं सिटी सर्वे लांस एक्सपर्ट के खिताब से नवाजा जा चुका है ।
