जिला भाजपा के नेतृत्व में कल विधायक प्रकाश नायक का घर घेरेंगे पीएम आवास के हितग्राही

ओपी चौधरी सहित जिले के आला नेता और कार्यकर्ता करेंगे शिरकत

रायगढ़- मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के हित में जिला भाजपा आज रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के घर का घेराव करेगी। छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता और भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में रायगढ़ विधानसभा के हजारों हितग्राहियों सहित भाजपा के कार्यकर्ता और नेता आंदोलन में शिरकत करेंगे। भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं से बीस फरवरी सोमवार को दस बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एकत्रीकरण का संदेश दिया है। जहां से निकलकर वे हजारों हितग्राहियों के साथ कोतरा रोड स्थित विधायक प्रकाश नायक के निवास पर पहुंचेंगे और घेराव करेंगे।

कार्यक्रम के सह प्रभारी आलोक सिंह ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर पूरे छत्तीसगढ़ के 11664 ग्राम पंचायतों के सभी ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राहियों से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सूची बनाई है। यह कार्यक्रम रायगढ़ जिले में भी सफलतापूर्वक संचालित हो चुका है। लाखों की संख्या में हितग्राहियों ने जिले भर में अपने आवेदन फॉर्म भरकर भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपा है। भारतीय जनता पार्टी इन्हीं हितग्राहियों की लड़ाई को लड़ने के लिए अब मैदान में है।

आलोक सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने हर गरीब को अपना पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री शहरी और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पूरे देश भर में चलाई थी। तात्कालिक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा सरकार ने महज 2 साल में ही रायगढ़ जिले 12 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को पक्की छत दे दी। तब पूरे छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास को लेकर रायगढ़ जिला प्रथम स्थान पर था। मगर कांग्रेस सरकार के आने के बाद केंद्रीय योजनाओं से सौतेले व्यवहार और गरीबों के प्रति हेय दृष्टि ने भूपेश बघेल को इस योजना से विमुख कर दिया। नतीजतन जो मकान अधूरे थे उनका भुगतान रोक दिया गया और नए मकान स्वीकृत करना बंद कर दिया गया। ऐसे सभी हितग्राहियों के लिए विधायक प्रकाश नायक अथवा जिले के किसी भी विधायक ने विधानसभा में कभी कोई बात नहीं रखी। गरीबों के हित को नजरअंदाज करने वाले प्रकाश नायक के घर का घेराव कर भाजपा कार्यकर्ता और हितग्राही उनके विरुद्ध शंखनाद करेंगे।

20 फरवरी दिन सोमवार को सुबह दस बजे हजारों हितग्राही और भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय में एकत्रित होंगे और जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कोतरा रोड स्थित विधायक प्रकाश नायक के घर पहुंचेंगे जहां उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी की जाएगी।जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला,विवेकरंजन सिन्हा, बृजेश गुप्ता ,जगन्नाथ पाणिग्रही,पूर्व विधायक विजय अग्रवाल सहित अरुणधर दीवान, सतीश बेहरा, सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने आम जन से कांग्रेस सरकार के विरुद्ध इस अभियान और आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button