जिला मुख्यालय रायगढ़ में गोंड समाज भवन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी 50 लाख की सौगात

सतीश शुक्ला लैलूंगा

👉 रामपुकार सिंह विधायक पत्थलगांव
👉 चक्रधर सिंह सिदर विधायक लैलूंगा
समाज के दो सजग प्रहरीयो अथक प्रयास से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेंश बघेल ने जिले के गोड समाज को एक नयाब तोहफा से नवाजा है मुख्यमंत्री ने जो पचास लाख की बड़ी रकम की स्वीकृति गोड भवन के लिए दी है जिसकी प्रशंसा पूरे जिले में हो रही है इस राशि से एक भव्य कलात्मक सर्व सुविधा युक्त विशाल भवन का निर्माण होगा इसके के लिए रायगढ़ जिले के गोड़ समाज तो आभारी रहेगा ही और विशाल भवन के निर्माण से अन्य सामाजिक संगठनों को भी लाभ मिलेगा किसी भी सामाजिक कार्यों में इस विशाल और भव्य भवन का उपयोग अन्य सामाजिक बंधुओं के द्वारा भी किया जाएगा इसलिए यह हमारे जिले के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होगी इसकी स्वीकृति करवाने के लिए गोंड समाज के सामाजिक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया साथ ही साथ अपने सामाजिक छत्रपो विधायक रामपुकार सिंह विधायक चक्रधर सिंह को भी धन्यवाद दिया और आभार जताया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री में निवास में रतन सिंह सिदार, मनमोहन नेताम , मगन सिदार ,रुखराम सिदार, बलराम सिदार, दीपक सिदार, बरनाली नेटी, भुवनेश्वर सिदार ,परमेश्वर सिदार ,मिलन सिदार, सुरेश सिदार सहित समाज के सभी शीर्ष नेतृत्व एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button