जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन, स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा और पोषण आहार के बारे में दी गई जानकारी

बगीचा के रूपसेरा, लोटा, स्वामी आत्मानंद विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों को दी गई कृमि नाशक दवा

आयरन टेबलेट एवं कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल के बारे में दी गई जानकारी

जशपुरनगर 11 अगस्त 2023/जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शासकीय विद्यालयों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी स्कूलों, महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के माध्यम से 01 से 19 वर्षीय बच्चों किशोर किशोरियों को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजॉल 400 मिग्रा का सेवन कराया गया है।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बगीचा विकासखण्ड के स्वामी आत्मानंद विद्यालय बगीचा, प्राथमिक शाला लोटा, मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल रूपसेरा एवं विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय बगीचा में कृमि मुक्ति का दवा बच्चों को सेवन कराया गया और बच्चों से बात कर आयरन टेबलेट एवं कृमि नाशक दवा एलबेंडाजॉल के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही नशा से दूर रहने की सलाह, पढ़ाई में फोक्स करने एवं स्थानीय साग-सब्जी और पकवान के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई है
इस दौरान मिशन हायर सेकंडरी स्कूल रूपसेरा में लगभग 500 बच्चे, विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय बगीचा के 91 बच्चे सहित, प्राथमिक शाला लोटा के बच्चों ने गोली का सेवन किया। इस अवसर पर जनजाति आवासीय विद्यालय बगीचा में बीएमओ सुनील लकड़ा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सूर्यरत्न गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के टीम, हॉस्टल अधीक्षक, प्राचार्य तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button