
जिला युवा कांग्रेस के प्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने गौरव मिश्रा, ऑनलाइन चुनाव में 17सौ से ज्यादा वोटों से की जीत हासिल
*गरियाबंद जिला युवा कांग्रेस के प्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने गौरव मिश्रा ऑनलाइन चुनाव का आया परिणाम 1700 से ज्यादा वोटों से जीते
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी
पांडुका. युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त किए गौरव मिश्रा वे गरियाबंद जिला युवा कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित युवा अध्यक्ष के रूप में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। युवाओं के रोल मॉडल बने गौरव मिश्रा के पीछे चुनाव से ही युवाओं का कारवां दिख रहा था जिसका परिणाम उन्हें आज जीत से मिला है।
युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव में वे लगभग 1700 वोटो से जीत हासिल किए हैं ।
युवा कांग्रेस के ऑनलाइन चुनाव के परिणाम का इंतजार काफी लंबे समय से प्रत्याशी और युवा वोटर्स कर रहे थे जिन का इंतजार आज खत्म हुआ और युवाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है अपने युवा नेता गौरव मिश्रा को गरियाबंद जिला युवा अध्यक्ष के रूप में पाकर सारे युवा काफी उत्साहित हैं
युवाओं का पहला पसंद गौरव मिश्रा को युवाओं ने सर आंखों पर बैठाया चुनाव के समय से ही युवा कार्यकर्ताओं कि काफी संख्या श्री मिश्रा के साथ लगातार प्रचार प्रसार में उनका साथ दे रहे थे ,और वह भारी बहुमत से विजय प्राप्त कर लिए हैं।
श्री गौरव मिश्रा ने अपने जीत का श्रेय स्थानीय विधायक एवं प्रथम पंचायत मंत्री श्री अमितेश शुक्ला और सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ सौकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया है।