
रायगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ के द्वारा आगामी 26 जुलाई को रोज़गार कार्यलय घेराव किया जाना है जिसके तहत समस्त मंडलों में बैठक आयोजित कर संगठनात्मक चर्चा किया जा रहा है।शुक्रवार को कोड़ातराई मंडल के ग्राम मिडमिडा में बैठक रखा जिसमे छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के द्वारा जिस तरह से चुनावी वादे किये थे और गंगाजल को छूकर शराब बंद एवं अन्य विषयों में कसम खायी थी तथा उसको अभी तक पूर्ण नही किये है इसमे सबसे ज्यादा प्रभावित आज के युवा वर्ग है युवाओं को कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी वह अभी तक पूर्ण नही हुवा है जिसमे विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा दिनाँक 24/08/2022 बुधवार को मुख्यमंत्री निवास घेराव किया जाएगा। ऐसे प्रमुख विषयो पर चर्चा की गयी ,बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष उजागर चौहान जी के द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व बैठक के सह प्रभारी नीतीश चौहथा ने कहा संगठन का हर कार्यकर्ता संगठन के प्रति सच्चाई निष्ठा रखता है जो भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन में रहकर हर कार्यकर्ता को विरासत में मिली है जिसे हम सब को आगामी कार्यक्रम को मिलकर पूर्णतः सफल बनाना है |
जिसमे मुख्य रूप से भाजपा अनु.जाति मोर्चा जिला महामंत्री खुशीराम चौहान जी, मण्डल महामंत्री राधेश्याम भोय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि खेमराज नायक जी ,कोषाध्यक्ष साई राज जी आज के बैठक प्रभारी भाजयुमों जिला से प्रसिक्षण प्रमुख ओमकार तिवारी,भाजयुमों जिला कार्यालय मंत्री नितीश चौहथा जी,युवा मोर्चा अध्यक्ष उजागर चौहान जी, मण्डल मंत्री महिमा चौहान जी,दिनेश सुरेंद्र पाल जी, दिनेश गुप्ता जी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मण्डल अध्यक्ष, ईस्वर् सिदार भाजयुमों मण्डल उपाध्यक्ष, ओमकार गुप्ता सह कार्यालय मंत्री लोकेश बारीक प्रसिक्षण सह प्रमुख,आज़ाद देवता युवा मोर्चा,सुमंत चौहान सोशल मिडिया प्रभारी,एवं भाजयुमो कोड़ातराई मंडल समस्त कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।