जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन 24 दिसंबर को कॉलेज मैदान बेमेतरा में

दिनेश दुबे
आप की आवाज
जिला स्तरीय जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन 24 दिसंबर को कॉलेज मैदान बेमेतरा
बेमेतरा= जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान मे जिला स्तरीय जुनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 24 दिसम्बर 2022 को सुबह 9 बजे से कॉलेज मैदान बेमेतरा में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 14 से कम वर्ष एवं 16 से कम वर्ष के  बालक/बालिका का प्रतियोगिता होगा। 16 वर्ष से कम वर्ष के बालक/बालिका के लिए 80 मी., 600 मी.,1600 मी. 80 मी. हर्डल, लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक एवं हैक्शाथालन तथा 14 वर्ष से कम बालक/बालिका के लिए ट्रिथलॉन की मिक्स इवेंट होगा जिसमें 60 मी., लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक 600 मी. शामिल है जो तीन समूह मे सम्पन्न होगा। इसके आलावा किड्स भाला फेंक की शामिल है। प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा जो की जिला दल का प्रतिनिधत्व करने राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट जो कि पटना, बिहार में आयोजित हैं में भाग लेंगे। जो भी बालक / बालिका इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक हो उनका AFI में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य हैं। अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है 7987517172 उक्त जानकारी जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अरुण कुमार पाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button