अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
जिला स्तरीय वन अधिकार समिति में 122 व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे का अनुमोदन किया गया
जशपुरनगर 22 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में आज जिला स्तरीय वन अधिकार समिति के माध्यम से कुल 122 व्यक्तिगत वन अधिकारी पटृटे का अनुमोदन किया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं आदिम जाति विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि इससे पूर्व में 16459 आवेदनों का अनुमोदन करके वितरण की कार्यवाही पात्र हितग्राहियों को की जा चुकी है।