अशोक चौबे उपसचिव का जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कर्राकोट एवं पड़कीडीपा में मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण करने के साथ दिए दिशा- निर्देश

आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

रायगढ़/बरमकेला। छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास विभाग महानदी मंत्रालय अटल नगर नवा रायपुर के निर्देश पर मनरेगा योजनांतर्गत ऐसे जिले जहां पिछले वर्ष की तुलना में तथा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अधिक मजदूर नियोजित हुए हैं। उन जिलों के जनपद पंचायत ग्राम पंचायत का नमूना के रूप में निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया हैं। वही रायगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला के अंतर्गत आने वाले ग्राम कर्राकोट एवं पड़कीडीपा के मनरेगा योजनांतर्गत कार्यो का श्री अशोक चौबे उपसचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा निरीक्षण किया गया। बता दें। उक्त पंचायतो का चयन पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मानव दिवस होने के कारणों से जांच करने हेतु चयन किया गया हैं। वही श्री अशोक चौबे के द्वारा
ग्राम पंचायत कर्राकोट के नवा तालाब निर्माण कार्य(स्वीकृत राशि 9.81 लाख रुपये)
एवं ग्राम पंचायत पड़कीडीपा के FRA अंतर्गत धनीराम/ पददुमलाल भूमि समतलीकरण कार्य (स्वीकृत राशि 0.545 लाख रुपये) का निरीक्षण किया गया हैं। जिसमें वर्तमान में नियोजित मजदूरों की संख्या मजदूरों का मांग पत्र, भुगतान हुए औसद मजदूरी दर एवं गोदी का साईज के संबंध में ग्राम रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक से विस्तार से जानकारी लिया गया वही उन्होंने कार्यस्थल पर नागरिक सूचना पटल का निर्माण करने हेतु निर्देश दिया हैं। वही ग्राम पंचायतों में चल रहे कर्यो के मस्टर रोल व 7 पंजियों का निरीक्षण किया एवं आज दिनांक तक सभी पंजियों को अद्यतन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित रोजगार सहायक एवं मेट को दिया गया हैं। वही निरीक्षण के दौरान उनके साथ ग्राम पंचायतों में स्टेट प्रोग्रामर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़, तकनीकी समन्वयक जिला पंचायत रायगढ़ जिला प्रोग्रामर अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.यां.से. कार्यक्रम अधिकारी, जनपद पंचायत बरमकेला संबंधित तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार ग्रेट मेट एवं मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button