अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

जिला स्तर पर ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय पर आधारित प्रतियोगिता 28 दिसम्बर तक

 जशपुरनगर 14 दिसम्बर 2020/ जिला स्तर पर उर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता विषय पर आधारित चित्रकलाएवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता 2020 किया जाना है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों और अभिभावकों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। प्रतियोगिता का क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश है। जिसमें जिला स्तरीय चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता-2020 का जिला जशपुर अंतर्गत में आयोजन सुनिश्चित किया जाना है। इस प्रतियोगिता का विषय ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता है। चित्रकारी एवं स्लोगन प्रतियोगिता के लिए छात्र-छात्राएं गु्रप अनुसार भाग ले सकते है। गु्रप ए में कक्षा 5 से 8वीं के लिए गु्रप बी में कक्षा 9वीं से 12 तक शामिल है। एक छात्र चित्रकारी या स्लोगन अथवा दोनों मेें भाग लेने हेतु पात्र होंगे। चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छात्र-छात्राओं को ए-3, ए-4 आकार की शीट में प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अपनी कल्पना को चित्रित करना अनिवार्य होगा। छात्र-छात्राओं को चित्रकला सामग्रही जैसे पेंसिल, रंगीन पेंसिल, क्रेयाॅन, आॅयल पेस्टल्स अथवा पानी के रंगों का उपयोग करना होगा। शीट के अंत में छात्र-छात्राएं अपना नाम कक्षा एवं स्कूल का नाम अवश्य लिखें।
स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतियोगिता के विषय पर आधारित अधिकतम 02 स्लोगन स्कैच पेन से लिखें एवं अंत में भी छात्र-छात्राएं अपना नाम, कक्षा एवं स्कूल का नाम अवश्य लिखें। चित्रकला एवं स्लोगन लेखन प्रत्येक स्कूल के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय काचयन कर व्हाट्सअप या ई-मेल करें जिसमें से जिला स्तरीय समिति द्वारा चयन कर पुरस्कार एवं प्रमाण का वितरण किया जाना है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को चित्रकारी के ग्रुप ए एवं बी में प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय पुरस्कार 3000 तथा तृतीय पुरस्कार 2000 है। स्लोगन में गु्रप ए एवं बी में प्रथम पुरस्कार 3000, द्वितीय पुरस्कार 2000 तथा तृतीय पुरस्कार 1000 दिया जाएगा। प्रतियोगिता 28 दिसम्बर 2020 तक आयेाजित किया जाना है। प्रतियेागिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरसकार के चयन हेतु 01 शिक्षक को चित्रकला व स्लोगन के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराए। प्रतियोगिता के क्रियान्वयन के पश्चात् स्कूल स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चित्रकारीएवं स्लोगन को इस कार्यालय के वाट्सअप नंबर 7898263206, ई-मेल आईडी बतमकंरेच/हउंपसण्बवउ में उपलब्ध करा सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button